आरमोरी रोड पर घूमने आते है और यहा से आती हुई बदबू के वजह से परेशान है, लेकिन प्रशासन इसे गंभीर गंभीरता से नही ले रहा, इसलिए आम आदमी पार्टि ने निर्णय लिया है अगर आने वाले 10 दिन मे यहा का डम्प किया हुआ कचरा और मरे हुये जानवर नही हटाये गये तो मरे हुये जानवरो को नगर परिषद के सामने लाकर प्रदर्शन करेगी, डमिंग कचरे का निरीक्षण करते समय देसाईगंज तालुका संयोजक भरत दयलानी, सलाहगार दीपक नागदेवे,शहर अद्यक्ष आशीष घुटके, अतुल ठाकरे, प्रमोद दहिवले, वामन पगारे, शेखर बारापत्रे,रूपेश राहुत,मनीषा टेटे,हेमा तिरगम ,सिद्धात गणवीर, चंदू ठाकरे, नाजुक लुटे,व समस्त आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

0 Comments