Ticker

6/recent/ticker-posts

देसाईगंज सिंधी समाज को इस बार भी मिला चुनावी लॉलीपॉप, नही मिलेंगे मालिकाना हक घर के पट्टे....

✍️ संपादक भारत दयलानी
✍️  देसाईगंज: वड़सा के सिंधी समाज का मालिकाना हक घर के पट्टे का सपना फिर से सपना हि रह गया,सिंधी समाज ७८ सालो से अपने घर के पट्टे के लिये संघर्ष कर रहा है,हाल हि मे २०२५ का शासन निर्णय आया जिसमे महाराष्ट के सिंधी समाज को मालिकाना हक्क घर के पट्टे देने थे,वड़सा शहर् मे समाज मे अति उत्साह देखने मिल रहा था,समाज के प्रर्थिष्टित नागरिकोने ने समाज के नागरिकों  को एक कर  उप विभागीय कार्यालय तहसील कार्यालय मे निवेदन दिये गये, की जल्द से जल्द समाज को मालिकाना हक दिया जाये,बुजुर्ग  नागरिकों मे भी अति उत्साह नजर आ रहा था की तिन पीढी से जो संघर्ष चल रहा है, वो अब पुरा होने जा रहा है,इस विषय मे जब.देसाईगंज  उप विभागीय कार्यालय



 अधीाकारी  मा.प्रशेंजीत प्रधान सर से जब बात की गये तो उनका कहना है विशेष अभय योजना २०२५ के शासन निर्णय मे महारष्ट के ३० शहरों के नाम है  जिसमे वड़सा देसाईगंज का नाम हि नही है,सिंधी समाज जिस मालकी हक पट्टे की प्रतीक्षा कर रहा था लगता है  वो सिर्फ  एक सपना हि रह जायेगा और आने वाले नई पीढी को भी संघर्ष करना पड़ेगा चुनावी बिगुल बजते हि सिंधी समाज को मालिकाना हक्क घर के पट्टे देने के आश्वासन  हर समय देखने मिलते है,देखा जाये तो सिंधी कॉलोनी देसाईगंज मे विकास के नाम की कोई चर्चा हि नही होती, समाज ने अपना विकास खुद किआ हुआ है,५ साल कभी कॉलोनी मे कुछ नया विकास कभी दिखा हि नही,और किसी ने कोई मांग भी नही की,समाज पिछले ७८ सालो से सिर्फ अपने घर दुकानों के मालिकाना हक पट्टे के लिये मांग करता आया है,चुनाव आते हि समाज को आश्वासन भी दिया जाता है तहसील कार्यालय,उप विभागिय कार्यालयों के चकर काटना शुरू हो जाते है,महसूल मंत्री बावनकुरे  जी ने आश्वासन दिया था की सभी को पट्टे दिये जायेंगे लेकिन विशेष  अभय योजना मे २०२५ मे शासन निर्णय मे स्पष्ट  उल्लेख है की महारष्ट के ३० शहरों को इसका लाभ मिलेगा लेकिन आज जब देसाईगंज उप विभागीय कार्यालय मे जब इस विषय पर चर्चा की तो अधिकारी प्रशेंजीत प्रधान सर ने स्पष्ट कह दिया की वड़सा शहर का नाम हि नही है,लेकिन सिंधी समाज आस लगाए बैठा है,बरहाल देखना ये है की कोनसा नेता सिंधी समाज को अपने हक्क के मालिकाना हक्क दिलायेगा,या फिर हर बार की तरह इस बार भी चुनावी लॉलीपॉप हि हाथ आयेगा...

Post a Comment

0 Comments