✍️सम्पादक: भरत दयलानी
✍️ देसाईगंज : इस बार देसाईगंज नप चुनाव मे एक अलग माहोल नजर आने लगा है समय बेहद कम है फिर भी कोई पक्ष अपने पत्ते नही खोल रहे रहे है, कोंग्रेस मे आपसी मतभेद से बड़ी फुट पड़ गई और दिग्गज नेताओं संग युवा नेताओ ने भी कोंग्रेस को राम राम कर अजित पवार गुट मे इंट्री मार ली जिससे कांग्रेस अब सोचने पर मजबूर हो गई है,आगे की रणनीति किस तरह से करे जिसमे रेस मे बने रहे इसलिए कोंग्रेस आगे कदम फुक फुक रख रही है, और अपने पत्ते भी नही खोल रही है,वही भा.ज.पा के चाणक्य जो अभी तक बाकी पार्टी की चाल चलने का इंतजार कर रहे थे उन्होंने अपना एक पत्ता फेका है जिसमे देसाईगंज की राजनीति मे हलचल मच गई है,देसाईगंज की सबसी हाट सीट प्रभाग ५ पर सभी की नजर थी,जहा कोंग्रेस को राम राम कर मोटवानी ने राष्ट्वादी का दामन थामा था, चर्चाये थी मोटवानी प्रभाग ५ से एक तरफा आ सकतें है,उसी प्रभाग मे भा.ज पा के चाणक्य ने ऐसी चाल चली है की राष्टवादी अजित पवार गुट को भी सोचने पर
मजबूर कर दिया है, चर्चाये है चाणक्य ने खुद अपने चिरंजीव को मैदान मे उतार ने की तैयारी की है,अभी तक किसे पता तक नही था की सिंधी कॉलोनी मे भी कोई ओ बी सी चेहरा है, लेकिन जैसे जैसे माहोल गरमाता जा रहा है राजनीति खेल रोमांचित होते नजर आ रहा है, अगर ऐसा होता है तो प्रभाग ५ की हाट सीट मे काटे की टकर होना तय है,वही दूसरी और चर्चाये है की कल देसाईगंज मे अजित पवार गुट और एकनाथ शिंदे गुट की गुप्त मीटिंग हुई है, इस गुप्त मीटिंग मे क्या खेला होने वाला है ये अभी आने वाला समय हि
बताएगा, इस बार कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नही है सभी राजनीति दल एक दूसरे की चाल को समझ ने कोशिश कर रहे है, बरहाल इस बार नप चुनाव बेहद रोमांचकारी होगा इसमे कोई दो राय नही है....


0 Comments