देसाईगंज शहर के सेकडो नागरिक यही घूमने के लिये जाते है इसके बावजूद स्थानीय नप ने वहा कचरा डालना शुरू कर दिया है,अब उसे अघोषित डमिंग यार्ड बना दिया गया है, जबकि डमिंग यार्ड के लिए कोकड़ी रोड पर अलग से जमीन चिन्हित है,वही
देसाईगंज शहर के नागरिक इस डमिंग यार्ड के वजह से बीमार पडने लगे है, इस डमिंग यार्ड को हटाने के लिये यहा के स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित मे शिकायत दी है, इसके बावजूद नप यहा अनवरत रूप से कचरा डाल रही है, इसका जवाब संबंधित
अधिकारियों ने देना चाहिये,स्थानिक नागरिको के स्वास्थ से खेलने का अधिकार इन्हें किसने दिया है शहरके नागरिक इसका जवाब चाहते है, साथिनक नागरिको के स्वास्थ पर जो गंभीर परिणाम हो रहे है इसका जिमेदार कोन है ऐसे सवाल देसाईगंज शहर के नागरिक कर रहे है...


0 Comments