Ticker

6/recent/ticker-posts

सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप अगरकर और पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...

देसाईगंज: कई  घरो के अंदर घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया देसाईगंज अंतर्गत एक घर में चोरी होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने अभियान चलाया सुनसान सड़क पर पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चोर को पकड़ लिया,
कई घरों में चोरी करने के आरोप में इसम को पुलिस ने गिरफ्तार किया, देसाईगंज (वडसा) पुलिस प्रशासन ने गश्त के दौरान, देसाईगंज के ब्रम्हपुरी रोड पर विरशी वार्ड के पास एक संदिग्ध  को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, इससे संदेह मजबूत होने पर उक्त आरोपी को  हिरासत में लिया गया। आगे पूछताछ करने पर पता चला कि इस्सम चोरी के कई मामलों में आरोपी था आरोपी का नाम वेंकट राम घोड़मारे उम्र 38 वर्ष निवासी विरशी वार्ड देसाईगंज है।
 आरोपी हाल ही में दो माह पहले जलगांव जेल से छूटा है, आरोपियों के खिलाफ जलगांव, भुसावल, चंद्रपुर, भंडारा, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं। साथ ही भंडारा जिले के निकटवर्ती साकोली तालुका में भी चोरी का मामला दर्ज किया गया है आरोपी को देसाईगंज पुलिस प्रशासन ने हिरासत में लिया है और देसाईगंज में कई घरों में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उसे देसाईगंज पुलिस स्टेशन लाया गया है। जांच देसाईगंज पुलिस निरीक्षक जगताप सर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप  अगरकर द्वारा की जा रही है..

Post a Comment

0 Comments