Ticker

6/recent/ticker-posts

कॉंग्रेस पार्टी से आरमोरी विधान सभा क्षेत्र की उमेदवारी न मिलने पर माधुरी मड़ावी ने ली पत्रकार परिषद

✍️ :आरमोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा टिकट कटने पर पूर्व उपायुक्त माधुरी मडावी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि मैं तीन साल से विपक्षी पार्टी के दोनों बड़े नेताओं के संपर्क में थी मैं पिछले दो-तीन वर्षों से इन दोनों नेताओं के संपर्क में थी


दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव की तैयारी करने को कहा. खुद फोन कर कहा कि पार्टी को इस साल के चुनाव में एक महिला चेहरे की जरूरत है और वह ऐसी  महिला   https://youtu.be/pyKVREXcP-k?si=R1p96hjEx6w3nmih उम्मीदवार  चाहते है जो उच्च शिक्षित हो, जिसके पास राजनीति, समाज और

प्रशासन में लंबा अनुभव हो. साथ ही मुझे शत-प्रतिशत उम्मीदवारी दिलाने का भी वादा किया गया था. लेकिन आख़िरकार इन्होंने मुझे धोखा दे दिया. क्योकि मे एक महिला हु सिर्फ् इसलिये मुझे टिकिट नही दिया गया, यहां आदिवासी विधायक हैं और यहां आदिवासियों के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है.इसके अलावा अन्य घटकों के लिए भी कुछ नहीं किया गया.केवल कुछ पूंजीपतियों, व्यापारियों और ठेकेदारों के एक छोटे से अल्पसंख्यक के रूप में रहने में स्वार्थ रखा, मडावी ने यह भी कहा कि इन सब से उबरने और जनता को न्याय दिलाने के लिए भले ही कांग्रेस ने टिकट खारिज कर दिया है, लेकिन जनता के के लिए वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी,

Post a Comment

0 Comments