✍️ भरत दयलानी
✍️ देसाईगंज: नप चुनाव मे देसाईगंज मे हर दिन एक नया धमाका हो रहा है,कभी कांग्रेस के धुरंदर राष्ट्रवादी अजित पवार मे जा रहे है,तो कुछ कॉंगेसी भाजपा मे अपने कदम रख रहे है,जिससे शहर के वोटरो मे भी ऐसी चर्चाये है की कोंनसा नेता हमारा है और कोनसा नेता नही है,जनता किसे अपना माने ये भी एक गंभीर सवाल जनता के सामने चल रहा है,कुछ घंटो पहले जो नेता कांग्रेस का प्रचार कर रहा था,कुछ हि घंटो मे भाजपा मे प्रवेश कर लेता है और प्रभाग भी बदल कर दूसरे पक्ष से तैयारी कर लेता है, कुछ हि घंटो मे केसा परिवर्तन आ जाता है ये आम जनता के परे की बात है ,बरहाल देसाईगंज नप का चुनाव हर् र्दिन् गर्म होता जा रहा है,वही कांग्रेस के फुट के बाद देसाईगंज मे भाजपा के प्रभाग ६ और प्रभाग ५ मे भा ज.पा.के कुछ दिग्गज नेताओं मे भी नाराजीके सुर दिखाई दे रहे है,प्रभाग ६ मे श्रीमती सतनाम कौर अरोरा ने चुनावी मैदान मे उतरने कि तैयारी कर ली
थी, श्रीमती सतनामकौर अरोरा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिल्हा सचिव रमितसिंह अरोरा (प्रिंस अरोरा) की माताजी है,प्रिंस अरोरा भारतीय जनता पार्टी मे काफी सालो से सक्रिय काम कर रहे है,प्रिंस अरोरा का प्रभाग मे काफी जन सम्पर्क है,प्रिंस उम्मीद लगाए थे इसबार उन्हे पार्टी जरूर सीट देगी,लेकिन पार्टी ने उन्हे नजरअंदाज कर लिया, जिससे प्रिंस अरोरा नाराज होकर,शिवसेना एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया,प्रिंस अरोरा शिवसेना से पुर जोर से सीट निकालने का दावा कर रहे है,वही प्रभाग ५ से नाराज़ नेताओं की भी मीटिंग का दौर चल रहा है,प्रभाग ५ मे आज की मीटिंग के बाद आख़री फैसला लेने की चर्चा है, आगे की रणनीति क्या करनी है,चुनावी चर्चाओ के बिच लगता है आज सभी की चर्चा होने के बाद १७ तरिख् आख़री पत्ते खुल जाएगे और राजनीति के सभी धुरंदर मैदान मे उतरकर तैयार रहेंगें ...

0 Comments