देसाईगंज --कई महिनो से भाग्य आजमाणे वाले भावी उमीदवारो के दिल की धडकने अब और तेज हो गये है ,अब नई सरकार बनाणे के लिये कुश ही महिने बाकी है, इस बार देसाईगंज नगर परिषद के चुनाव रोमांचिक होणे की चरच्याए शहर मे इन दिनो शुरू हो गये है,इस बार नगर परिषद मे आम आदमी पार्टी भी अपने पूर्ण सिटो से लडणे की तयारी मे है, आम आदमी पार्टी के टीकीट के लिये अभि से लोगो का आप के ऑफीस मे आणा जाणा शूरु हो गया है,प्रभाग क्रमांक 7 के टीकीट के लिये बहस जादा ही शूरु हो गये है ,टीकीट के लिये होड लगणे लगी है ,प्रभाग क्रमांक 7 के युवा वर्ग का कहना है की आम आदमी पार्टी से रितेश नागदेवे को टीकीट दि जानी चाहीये रितेश नागदेवे विशव सेवा संगम के माजी जिल्हा अद्यक्ष थे ,वे एक सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिष्ठत व्यापारी भी है आम आदमी पार्टी ने युवाओ चान्स देना चाहीये, ऐसा युवा लोगो का कहना है ,वही दुसरी और प्रभाग क्रमांक 7 से बडे चेहरे भी पक्ष मे है जिन्हे नजर अंदाज नही किया जा शकता, शहर मे नई सरकार के सामने नई चुनोतीया भी होगी,इनमे कई विकास के मुद्दे भी शामिल है,इनमे नई सडके,पाणी की व्यवस्था इसके साथ साफ सफाई का बडा मुद्दाहै,जबकी संबंधीत सरकारी विभागो की जनसमस्याए चुनावी इंजेडे मे उमिदवारो को निर्णायक मोड तक ले जायेंगे ,नगर परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर भी चुनावी मुद्दा बनाया जायेगा,शहर का दायरा बढा है, लेकीने जनसुविधाये नही बढि इन तमाम मुदो को ध्यान मे रख कर नये उमिदवारो को टीकीट दि जायेगी .
*देसाईगंज संगर्षं न्युज
मुख्य सापांदक
भरत दयलानी
7387000414*
🔥🔥🔥🔥🔥

0 Comments