✍️ संपादक भरत दयलानी
देसाईगंज: देसाईगंज नगर परिषद चुनाव को लेकर गली चौराहो पर अपनी अपनी पसंदी पार्टी की हवाये जोरो पर चल रही है,जहा देसाईगंज मे भाजपा कांग्रेस की सिधी टक्कर होने की चर्चाये थी,वही कुछ हि दिनों राष्ट्वादी पार्टी अजित पवार गुट ने ऐसा खेला कर लिया की अब कांग्रेस एक कदम पीछे हटते हुये नजर आ रही है,जेसे हि देसाईगंज मे धर्मरावबाबा आत्राम ने इंट्री मारी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को अपने खेमे मे ले
लिया और नेहले पे देहला फेका वही से कांग्रेस कमजोर पड़ना शुरु हो गइ,वही बाकी बचे कॉंग्रेस के युवा चेहरो मे भी टिकट ना मिलने पर सेकड़ो कार्यकर्ता राष्टवादी कांग्रेस (अजित पवार ) गुट मे जा ने की चर्चाये जोरो पर है,वही भाजपा ने अपने पत्ते अभी नही खोले है,भाजपा जानती है अभी से पत्ते खुले तो वहा भी बड़ा खेला हो सकता
है,लेकिन १० तारिक तक भाजपा अपने पत्ते खोलने की जानकारी है,भाजपा मे नगराध्यक्ष सीट को लेकर काफी गरमा गरमी चल रही है, शालूताई को टिकट नहि मिली तो अपने दुगनी ताकत से मैदान मे
उतरणे की तयारी है,जिस तरह से कॉंग्रेस मे फुट परी और रातो रात खेला हो गया,कई अति उत्साह मे भा.ज.पा की भी हवाये बदल सकती है,चर्चाये है भा.ज.पा का एक बडा नेता जो हमेशा सायलेंट मे ही रहकर राजनीती करता है,उन्हे भी ४ जगह पर अपने लोगो को चुनाव लडाने की इच्छा है जिस वजह से राजनीती मे और बहोत कुछ देखणे मिल सकता है,वही दुसरी और देसाईगंज का ऐसा युवा ग्रूप जो हमेशा से ही चर्चाओ मे रहता है और शहर के बडे पक्ष उन्हे अपने खेमे मे लेना चाहते है वो मैदान मे उतरकर सबका समीकरण बदल सकता है, इसपर भी बडे पक्षो की नजर है की ये युवा वर्ग क्या खेला कर सकता है,बरहाल देखणा ये है की आणे वाले समय मे देसाईगंज शहर मे और क्या खेला होगा ये आणे वाला समय ही बतायेगा...


0 Comments